Rajagopal
राजगोपाल

जन्म: ११मार्च, १९५७, जगदलपुर, छत्तीसगढ़
शिक्षा: पी एच डी (१९८४), पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़

सम्मान:
राष्ट्रीय: डॉ. राजगोपाल को भारत सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र मे अंतर्राष्ट्रीय सस्तर पर उत्कृष्ट योगदान के लिए “प्रवासी भारतीय सम्मान” से अलंकृत किया. माननीय राष्ट्रपति ने उन्हे १० जनवरी २०२३ को प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया. यह प्रवासी भारतीयों के लिए सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान है.
अंतर्राष्ट्रीय: डॉ राजगोपाल ने इक्कीसवीं सदी मे कई अंतर्राष्ट्रीय सम्मान अर्जित किए. उनमे निम्नलिखित महत्वपूर्ण हैं:
National Researcher-SNI Level-III recognition by National Council of Science and Technology, Government of Mexico (2013), Life Fellow of the Royal Society for Encouragement of Arts, Manufacture and Commerce, London (2016); Distinguished Professor, EGADE Business School, Tecnologico de Monterrey, Mexico (2020).
संप्रति: राजगोपाल इगादे बिज़नस स्कूल, मेक्सिको सिटी में प्रोफेसर हैं, वे बोस्टन यूनिवर्सिटी में विसिटिंग प्रोफेसर भी हैं. उन्होंने पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि अर्जित की है. व्यवसायिक प्रबंधन पर राजगोपाल ने ७१ पुस्तकें एवं ४०० से अधिक शोध पत्र लिखें हैं.

रचनायें: राजगोपाल का साहित्य के प्रति रुझान प्रारम्भिक शिक्षा के समय से ही था. इनकी पहली कविता 1970 मे एक साप्ताहिक समाचार पत्र- सबेरा संकेत मे प्रकाशित हुई. विश्वविद्यालय मे शिक्षा अर्जित हुये वे पत्रकारिता से भी जुड़े रहे. इस दौरान राजगोपाल आंग्ल दैनिक मध्य प्रदेश क्रोनिकल और हिन्दी समाचार पत्र युगधर्म के संपादकीय विभाग मे कार्यरत थे. इनकी पाण्डुलिपि “निशांत तक” अभी डिगिटाइज हो रही है. इन की अनेक रचनाओं मे छोटा सा आकाश (2014-17), एक प्रयाण (2018), अब नहीं (2020), तुमसे क्या बोलूँ (2020), किस करवट जीवन ( 2020), मौन प्रसंग-काव्य कथा (2021), तर्पण (2021), अल्पविराम (2021), नीड़ (2022), और अंतिम पड़ाव (2013) उल्लेखनीय हैं.