Sohar Lok Geet
सोहर लोक गीत
सोहर घर में संतान होने पर गाया जाने वाला मंगल गीत है।
इसको संतान के जन्म और उससे संबंधित अवसरों जैसे सतमासा,
इत्यादि अवसरों पर गाया जाता है। इन गीतों में संतान के जन्म,
उससे संबंधित कहानियों और उत्सवों के सुंदर वर्णन मिलते हैं।
रामनवमी और कृष्णाष्टमी के अवसर पर भी भजन के साथ सोहर गाने की परंपरा है।