हिन्दी लोक गीत सोहर Lok Geet Sohar in Hindi

1. हुए देवकी के लाल, यशोदा जच्चा बनी

हुए देवकी के लाल, यशोदा जच्चा बनी-२

हुआ रंगमहल में शोर सुनकर दाई चली
रंगमहल में नारा छिनाने लगी
बजो शंख घड़ियाल, लियो कृष्ण अवतार
यदुवंशी के घर में उजाला हुआ
हुए देवकी के लाल, यशोदा जच्चा बनी-२

हुआ रंगमहल में शोर सुनकर सासू चली
रंगमहल में चरुआ चढ़ाने लगी
बजो शंख घड़ियाल, लियो कृष्ण अवतार
यदुवंशी के घर में उजाला हुआ
हुए देवकी के लाल, यशोदा जच्चा बनी-२

हुआ रंगमहल में शोर सुनकर जिठनी चली
रंगमहल में पीपर पिसाने लगी
बजो शंख घड़ियाल, लियो कृष्ण अवतार
यदुवंशी के घर में उजाला हुआ
हुए देवकी के लाल, यशोदा जच्चा बनी-२

हुआ रंगमहल में शोर सुनकर ननदी चली
रंगमहल में छटनियाँ लिखाने लगी
बजो शंख घड़ियाल, लियो कृष्ण अवतार
यदुवंशी के घर में उजाला हुआ
हुए देवकी के लाल, यशोदा जच्चा बनी-२

हुआ रंगमहल में शोर सुनकर देवर चले
रंगमहल में वंशी बजाने लगे
बजो शंख घड़ियाल, लियो कृष्ण अवतार
यदुवंशी के घर में उजाला हुआ
हुए देवकी के लाल, यशोदा जच्चा बनी-२

हुआ रंगमहल में शोर सुनकर सखियाँ चली
रंगमहल में मंगल गवाने लगी
बजो शंख घड़ियाल, लियो कृष्ण अवतार
यदुवंशी के घर में उजाला हुआ
हुए देवकी के लाल, यशोदा जच्चा बनी-२

2. ले लूँगी भाभी रानी से कँगना

ले लूँगी भाभी रानी से कँगना-२

कँगना-कँगना मत कर ननदी
आने न दूंगी आँगना, भाभी रानी से कँगना
अँगना क्या भाभी मेरी तेरे बाप का
मेरे बाप का अँगना रे भाभी रानी से कँगना

ले लूँगी भाभी रानी से कँगना-२

अँगना-अँगना मत कर ननदी
छूने न दूंगी पलना, भाभी रानी से कँगना
पलना क्या भाभी मेरी तेरे भतीजे का
मेरे भतीजे का पलना रे भाभी रानी से कँगना

ले लूँगी भाभी रानी से कँगना-२

पलना-पलना मत कर ननदी
छूने न दूंगी लालना, भाभी रानी से कँगना
ललना क्या भाभी मेरी तेरे वीरन का
मेरे वीरन का ललना रे भाभी रानी से कँगना

मैं हारी तू जीती ननदिया,
ले जाओ तुम ये कंगना
ले लूँगी भाभी रानी से कँगना-२

3. रुपईया मागें ननदी लल्ले की बधाई

रुपईया मागें ननदी लल्ले की बधाई-२

ये तो रुपईया मेरे ससुर की कमाई
अठन्नी लैलो ननदी लल्ले की बधाई
रुपईया मागें ननदी लल्ले की बधाई-२

ये तो अठन्नी मेरे जेठ की कमाई
चवन्नी लैलो ननदी लल्ले की बधाई
रुपईया मागें ननदी लल्ले की बधाई-२

ये चवन्नी मेरे राजा की कमाई
दो अन्नी लैलो ननदी लल्ले की बधाई
रुपईया मागें ननदी लल्ले की बधाई-२

दो अन्नी मेरे देवर की कमाई
दो डंडा लैलो ननदी लल्ले की बधाई
रुपईया मागें ननदी लल्ले की बधाई-२

4. क्या किए गोरी गगरिया के मोती

क्या किए गोरी गगरिया के मोती-२
एक शेर मोती मैंने सासू को दीन्हें
लालन के चरुआ चढाई, गगरिया के मोती

क्या किए गोरी गगरिया के मोती-२
एक शेर मोती मैंने जिठनी को दीन्हें
लालन की पिपरी पिसाई, गगरिया के मोती

क्या किए गोरी गगरिया के मोती-२
एक शेर मोती मैंने ननदी को दीन्हें
लालन की छठी लिखाई, गगरिया के मोती

क्या किए गोरी गगरिया के मोती-२
एक शेर मोती मैंने देवर को दीन्हें
लालन की वंशी बजाई, गगरिया के मोती

5. माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी

माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी-२
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली
मेरी सासू के अरमान पूरे हुए, और
चरुवे की घड़ी में लालन हुए
मेरी प्यारी सासू को कंगन चाहिए-२
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली

माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी-२
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली
मेरी जिठनी के अरमान पूरे हुए, और
पिपरी की घड़ी में लालन हुए
मेरी प्यारी जिठनी को हरवा चाहिए-२
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली

माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी-२
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली
मेरी ननदी के अरमान पूरे हुए, और
छठी की घड़ी में लालन हुए
मेरी प्यारी ननदी को झाला चाहिए-२
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली

माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी-२
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली
मेरे देवर के अरमान पूरे हुए, और
वंशी की घड़ी में लालन हुए
मेरी प्यारे देवर को घड़ियाँ चाहिए-२
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली

माथे लगी बेंदी, हाथों में लगी मेंहदी-२
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली
मेरी सखियों के अरमान पूरे हुए, और
मंगल की घड़ी में लालन हुए
मेरी प्यारी सखियों को लड्डू चाहिए-२
प्यारी सी जच्चा सजन संग चली

6. एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है साजना

एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है साजना-२
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना

सासू हमारी आयेगीं मतलब के वास्ते
मम्मी भी दौड़ी आएगी चरुवे के वास्ते
दोनों को नेग देना न मन घटाना
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना

एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है साजना-२
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना

जिठनी हमारी आयेगीं मतलब के वास्ते
भाभी भी दौड़ी आएगी पिपरी के वास्ते
दोनों को नेग देना न मन घटाना
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना

एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है साजना-२
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना

ननद हमारी आयेगीं मतलब के वास्ते
बहना भी दौड़ी आएगी छठी के वास्ते
दोनों को नेग देना न मन घटाना
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना

एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है साजना-२
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना

देवर हमारे आयेगें मतलब के वास्ते
भईया भी दौड़े आएगें वंशी के वास्ते
दोनों को नेग देना न मन घटाना
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना

एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है साजना-२
जो तुमने दिया गोद खिलाने को लालना

7. कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना

कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना-२
सासू बुलाने मैं न जाऊं पकड़ा जाऊँगा
चरुआ हमीं से चढवा लो, गोरी मानो कहना

कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना-२
भाभी बुलाने मैं न जाऊं पकड़ा जाऊँगा
पिपरी हमीं से पिसवा लो, गोरी मानो कहना

कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना-२
साली बुलाने मैं न जाऊं पकड़ा जाऊँगा
छठी हमीं से लिखवा लो, गोरी मानो कहना

कर्फ़्यू ऑडर लागा है, गोरी मानो कहना-२
साला बुलाने मैं न जाऊं पकड़ा जाऊँगा
वंशी हमीं से बजवा लो, गोरी मानो कहना