Rameshwar Nath Mishra Anurodh
रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'
रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध' (०८-०७-१९५२- ) हिंदी भाषा के कवि कहानीकार, नाटककार, उपन्यासकार और लेखक हैं ।
उनका जन्म ग्राम व पत्रालय - इब्राहिमपुर, जनपद - भदोही (प्राक्तन वाराणसी), उत्तर प्रदेश में हुआ । वह हिंदी
विषय के अध्यापक (अवकाश प्राप्त) रहे हैं । उनकी प्रसिद्ध रचनाओं में इन्कलाब, विप्ल्वराग, नेत्रभंग, अन्तर्दाह,
राष्ट्र पुरुष नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शामिल हैं ।
रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध' की रचनाएँ
रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध' की प्रसिद्ध कविताएँ