Ahmad Nadeem Qasmi अहमद नदीम क़ासमी
अहमद नदीम क़ासमी (20 नवम्बर 1916-10 जुलाई 2006) का जन्म सरगोधा (अब पाकिस्तान में) हुआ । उनकी प्रमुख कृतियाँ हैं: 'धड़कनें' (1962-जो बाद में 'रिमझिम' के नाम से प्रकाशित हुई), जलाल-ओ-जमाल, शोल-ए-गुल, दश्ते-वफ़ा, मुहीत ।
