Utpal Deka उत्पल डेका

उत्पल डेका (উৎপল ডেকা) द्विभाषी कवि हैं और असमिया और हिन्दी में लिखते हैं। वह हिंदी विभाग, असम जातीय विद्यालय, नूनमाटी, गुवाहाटी में कार्यरत हैं । उन्होंने अनुराधा सरमा पुजारी द्वारा लिखित असमिया उपन्यास ’नील प्रजापति’ का हिन्दी में अनुवाद किया है। उनकी कविताएँ ’सतसोरी’, ’गरियाशी’, ’प्रकाश’ और समकालीन भारतीय साहित्य जैसी प्रमुख पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं । डेका की कविताओं का अँग्रेज़ी, हिन्दी, बोडो, पंजाबी और तमिल में अनुवाद हुआ है। तीन कविता संग्रह और एक अनूदित उपन्यास प्रकाशित।

कुछ प्रमुख कृतियाँ : कांगजिन बोताहार जापाना खोला सबदाबोर और बिभ्रमर ज़ेक्सोट (असमिया कविता- संग्रह), एलफ़ाज़ (हिन्दी कविता संग्रह),
मो.8011472744

Asamiya Poetry in Hindi : Utpal Deka

असमिया कविताएँ हिन्दी में : उत्पल डेका

अनुवादक : दिनकर कुमार

अनुवादक : नीरेन्द्र नाथ ठाकुरिया