Shankha Ghosh

शंख घोष

शंख घोष (5 फ़रवरी, 1932- 21 अप्रॅल, 2021) का जन्म चाँदपुर, बांग्लादेश में हुआ था। शंख घोष ने बंगला साहित्य में कोलकाता विश्वविद्यालय से एम. ए. की उपाधि प्राप्त की। वे प्रसिद्ध बांग्ला कवि, आलोचक एवं शिक्षाविद थे। घोष को रवींद्रनाथ टैगोर पर गहरी समझ के लिए पहचाना जाता है। उनकी कृति 'आदिलता गुलमोमय' और 'मूर्ख बारो समझिक नाय' ने उन्हें पाठकों में विशिष्ट पहचान दिलाई। 'बाबरेर प्रार्थना' के लिए 1977 में उन्हें साहित्य अकादमी अवॉर्ड मिला था। 2011 में पद्मभूषण और 2016 में ज्ञानपीठ पुरस्कार भी दिया गया। ।

बांग्ला कविता हिन्दी में : शंख घोष; मूल बँगला से अनुवाद : सुलोचना वर्मा / शिव किशोर तिवारी

Bangla Poetry in Hindi : Shankha Ghosh; Translator Sulochana Verma/Shiv Kishore Tiwari

बांग्ला कविता हिन्दी में : शंख घोष; मूल बँगला से अनुवाद : नील कमल

Bangla Poetry in Hindi : Neel Kamal

बांग्ला कविता हिन्दी में : शंख घोष; मूल बँगला से अनुवाद : अरुण माहेश्वरी

Bangla Poetry in Hindi : Arun Maheshwari

बांग्ला कविता हिन्दी में : शंख घोष; मूल बँगला से अनुवाद : रोहित प्रसाद पथिक

Bangla Poetry in Hindi : Rohit Prasad Pathik