Dr. Santosh K.Tiwari
डॉ. संतोष तिवारी
डॉ. संतोष तिवारी का जन्म उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर के ग्राम बसंतपुर में
एक छोटे किसान (पिता : राम नरेश तिवारी , माता : विमला देवी ) परिवार में
हुआ। डॉ. तिवारी एक पदार्थ वैज्ञानिक और आईआईटी धनबाद के पूर्व छात्र हैं। डॉ. तिवारी
२०१७ में अपनी पीएचडी पूरा करने के बाद HSCL, सियोल, कोरिया, GIFT, नाननिंग,चीन
के साथ काम किया और वर्तमान में वे NAWA,वारसॉ, पोलैंड में वैज्ञानिक के रूप में काम
कर रहे हैं। डॉ.तिवारी के पदार्थ अनुसंधान से संबंधित अनुसंधान लेख और पुस्तकें प्रकाशित
हुई हैं और अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त किया है। डॉ. तिवारी का मुख्य रुचि सनातन परम्परा
का अध्ययन, हिंदी कविता और पदार्थ विज्ञान है।