Rajesh Singh राजेश सिंह

राजेश सिंह का जन्म 6 अगस्त 1983 को हुआ। इन्होंने MBA की शिक्षा प्राप्त की और वर्तमान में भारत सरकार की एक अग्रणी ग्रामीण विकास संस्था, एनडीडीबी (NDDB), में वरिष्ठ प्रबंधन पेशेवर के रूप में कार्यरत हैं । यह कर्मठ पुत्र, स्नेही पति और संवेदनशील पिता हैं !
जीवन के विविध अनुभवों—संघर्ष, उत्तरदायित्व और आत्मचिंतन—ने इनके व्यक्तित्व और लेखन को गहराई दी है। राजेश किडनी ट्रांसप्लांट सर्वाइवर हैं और प्रतिदिन जीवन से जूझते हुए आगे बढ़ने का साहस रखते हैं । यही संघर्ष, संकल्प और संवेदना इनकी कविताओं की आत्मा है।
इनकी रचनाओं में पीड़ा के बीच आशा, मौन के भीतर संवाद और टूटन के साथ आगे बढ़ने की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई देती है। राजेश कविता को आत्म-अभिव्यक्ति ही नहीं, बल्कि जीवन से सच्चे और ईमानदार संवाद का माध्यम मानते हैं ।

हिन्दी कविताएँ : राजेश सिंह

Hindi Poetry : Rajesh Singh