Pranshu Verma प्रांशु वर्मा

प्रांशु वर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के खदनी गांव में हुआ। उन्होंने वाणिज्य और कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक शिक्षा प्राप्त की और परास्नातक डिप्लोमा (पीजीडीसीए) पूरा किया। वर्तमान में वे लेखन और आईटी शोध के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
साहित्य के प्रति रुचि के चलते, वे लंबे समय से कविता और कहानियों का सृजन कर रहे हैं। उनकी रचनाएँ विभिन्न ऑनलाइन और साहित्यिक मंचों पर प्रकाशित होती रही हैं। लेखन में वे सरल भाषा और गहन विचारों के माध्यम से जीवन के अनुभवों और सामाजिक पहलुओं को व्यक्त करने का प्रयास करते हैं।