Neeraj Kumar
नीरज कुमार
नीरज कुमार का जन्म स्थान – सिवान, बिहार (भारत) है । उन्होंने भारतीय फ़िल्म और टेलिविज़न संस्थान,
पुणे से स्नातक और मुंबई विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातकोतर की उपाधि प्राप्त की है और पिछले दस
वर्षों से मुंबई में फ़िल्म, विज्ञानपन, वृतचित्र, टी.वी. कार्यक्रम निर्माण से जुड़ा हुए हैं । वह फ़िल्म लेखन, निर्माण,
फ़िल्म सम्पादन और निर्देशन के अलावा साहित्य में गहरी रुचि रखते हैं और समय समय पर अपनी साहित्यिक रचनायें
वेब पोर्टल पर साझा करते रहते हैं ।