Muhammad Asif Ali
मुहम्मद आसिफ़ अली

मुहम्मद आसिफ अली (13 मार्च 2001- ) काशीपुर, उत्तराखंड; (भारत) के रहने वाले उदीयमान भारतीय कवि, लेखक और उपन्यासकार हैं, जो पेशे से एक वेब डिज़ाइनर भी हैं; आसिफ यूट्रीक्स (Youtreex) फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और संथापक हैं जो भारत में एक कविता मंच है। साथ ही ये प्रिज़्मवेब टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक और डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर हैं।

Muhammad Asif Ali (13 March 2001- ) is Indian poet, writer and novelist who is also a web designer by profession. Asif is the CEO and founder of the Youtreex Foundation, a poetry platform in India. He is also the co-founder and digital marketing manager of Prizmweb Technologies.

मुहम्मद आसिफ़ अली की शायरी

  • गँवाई ज़िंदगी जाकर बचानी चाहिए थी
  • हिदायत के लिए मैं कुछ बताना चाहता हूँ सुन
  • हवाओं की तरह तुझको चलना होगा
  • दिल के समंदर को उठाने का वक़्त आया है
  • उठाने के लिए तूफ़ाँ आया कहाँ से है
  • कहाँ इक झूठ से रियासत चलती है
  • अगर है प्यार मुझसे तो बताना भी ज़रूरी है
  • किसी का ग़म उठाना हाँ चुनौती है
  • हाल है दिल का जो क्या बताएँ तुझे
  • फिर वही क़िस्सा सुनाना तो चाहिए
  • वफ़ा का बिल चुकाना भी नहीं आता
  • ज़िन्दगी से मुझे गिला ही नहीं
  • सबकी रज़ा बता दे बताने वाले
  • जिंदा है दिल की बस्ती भरना है इसे
  • यूँ मोहब्बत में निखरता है कहाँ दीवाना
  • तुम आवाज़ हो मेरी इक संसार हो मेरा
  • दिल हमारा आपका जब हो गया
  • ख़्वाब को साथ मिलकर सजाने लगे
  • नज़्म – (मैं मुसलमान हूँ)