K. M. Renu
के.एम. रेनू

के.एम.रेनू (15 अगस्त सन् 1994-) का जन्म माता श्रीमती सरस्वती देवी और पिता श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह के घर, गाँव- अरंगी, जिला-सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) में हुआ । कविता लिखने की प्रेरणा इन्हें पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह जो मूलतः किसान हैं से मिली । इनके पिता जी की विद्यालयी शिक्षा आठवीं कक्षा तक ही है लेकिन उन्होंने घर पर वेद, उपनिषद, संस्कृत, साहित्य और शास्त्र का अध्ययन करते हुए कृष्ण चरित मानस जैसे महाकाव्य की रचना की । रेनू ने स्नातक-हिंदी, मिराण्डा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय (दिल्ली) से, परास्नातक-"हिंदी साहित्य" हिंदी विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (वाराणसी) से किया । वर्तमान में हिन्दी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एम फिल कर रही हैं । इनकी रचनाएँ विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं ।