Himayat Ali Shair हिमायत अली शाएर
हिमायत अली शाएर का जन्म औरंगाबाद ब्रिटिश भारत में हुआ। वह पाकिस्तान से उर्दू के कवि, लेखक, फिल्मी गीतकर थे। इन्हें उर्दू अदब में योगदान के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने प्राइड ऑफ़ परफॉरमेंस से नवाजा। मिट्टी का क़र्ज़, तिश्नगी का सफर, हारून की आवाज़ आदि इनके प्रमुख सन्ग्रह हैं।
