Harjeet Singh Tuktuk
हरजीत सिंह “तुकतुक”
हरजीत सिंह “तुकतुक” (१६ जनवरी १९७५ - जन्मस्थान : बरेली) अंतर्रष्ट्रीय कवि, वक्ता, लेखक और आविष्कारक हैं। तुकतुक 1989 से कविताएँ लिख रहे हैं। तुकतुक ने पहली बार मंच को नमन 1991 में किया था। तब से तुकतुक अट्टहास, चकल्लस, फुलझड़ी एक्सप्रेस, वाह वाह क्या बात है, जैसे सैकड़ों मंचों पर कविता पढ़ चुके हैं।
तुकतुक ने अपना मीडिया का सफ़र आकाशवाणी नजीबाबाद और आकाशवाणी बरेली से शुरू किया था। उसके बाद उन्हें दूरदर्शन पर कविता पाठ करने का मौक़ा मिला। तत्पश्चात् उन्होंने SAB TV, NDTV, ETV सहित अनेकों भारतीय तथा अंतर्राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर कविता पाठ किया।
तुकतुक की कवितायें कई किताबों (तुकतुक की रेल, हँसता खिलखिलाता कवि सम्मेलन, हास्य कवियों की व्यंग्य बौछार, गुदगुदी एक्सप्रेस, हंगामा एक्सप्रेस), अख़बारों और वैब पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं।
उनकी प्रकाशित कृतियाँ हैं : तुकतुक की रेल, हँसता खिलखिलाता कवि सम्मेलन, हास्य कवियों की व्यंग्य बौछार, गुदगुदी एक्सप्रेस, हंगामा एक्सप्रेस।
पुरस्कार : सन् 2000 में जीवन ज्योति संस्थान ने तुकतुक को हास्य सम्राट की उपाधि से सम्मानित किया। सन् 2016 में विश्व हिंदी न्यास ने अमरीका बुला कर तुकतुक का सम्मान किया। 2020 में तुकतुक को विश्व हिंदी ज्योति भूषण के सम्मान से अलंकृत किया गया।

हरजीत सिंह “तुकतुक” की कविताएँ
Harjeet Singh Tuktuk : Hindi Poetry