Ghassan Zaqtan हसन ज़कतान

हसन ज़कतान (1954-) फ़िलिस्तीनी कवि हैं, जो कविता के दस संग्रहों के लेखक हैं। वह उपन्यासकार, संपादक भी हैं। उनका जन्म बेथलेहम के पास बीट जाला में हुआ था और वह जॉर्डन, बेरूत, दमिश्क और ट्यूनिस में रह चुके हैं। फैडी जौदाह द्वारा अनुवादित उनकी पुस्तक "लाइक ए स्ट्रॉ बर्ड इट फॉलोज़ मी" को 2013 अंतर्राष्ट्रीय ग्रिफिन कविता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनकी कविता की सबसे हालिया किताब, द साइलेंस दैट रिमेंस, जिसका अनुवाद फैडी जौदाह ने किया है, 2017 में कॉपर कैन्यन प्रेस द्वारा प्रकाशित की गई थी। उनका जन्म 1954 में वेस्ट बैंक के बीट जाला में हुआ था। ग़ासन ज़क़्तान के पिता, खलील ज़क़्तान, एक कवि थे। 1960 से 1967 तक वह करामेह में रहे। उन्होंने टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, नुउर, जॉर्डन से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 1973 से 1979 तक वह शारीरिक शिक्षा शिक्षक रहे। वह एल-बयादेर के संपादक थे।वह फ़िलिस्तीनी संस्कृति मंत्रालय के साहित्य और प्रकाशन विभाग के महानिदेशक रहे। वह 2000-2004 तक अल-शुअरा के संपादक और हाउस ऑफ पोएट्री के निदेशक थे। वह वेलफेयर एसोसिएशन में सांस्कृतिक नीतियों के सलाहकार हैं और महमूद दरवेश फाउंडेशन के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य हैं। वह रामल्ला में रहते हैं ।

फ़िलिस्तीनी कविताएँ हिंदी में : हसन ज़कतान (अनुवादक : राधारमण अग्रवाल)

Palestinian Poetry in Hindi : Ghassan Zaqtan