Dr. Harish Yadav डा. हरीश यादव

डॉ हरीश यादव भारतीय लेखक व कवि है, जिन्होंने विविध विधाओं पर अपनी रचनाएं रची हैं। इनका जन्म 1980 में देहरादून उत्तराखंड में हुआ । इन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य व अर्थशास्त्र में परास्नातक (MA) की उपाधि तथा पीएचडी (Ph.D) की उपाधि प्राप्त की। यह हिंदी में नीरव व उर्दू में आप नाम से रचना करते हैं।
विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में रचनाएं /चार कविता संग्रह प्रकाशित/लघु उद्योग समाचार पत्रिका के सहायक सम्पादक रहे हैं । कई किताबें लिखी हैं, जिनमें 'युगदृष्टा' भी शामिल है, जो हिंदी कविताओं का एक संग्रह है।'गार्डन ऑफ ब्लिस', जो अंग्रेजी कविताओं का संग्रह है; और 'खम- ए-मिस्गा', उनकी उर्दू शायरी का संग्रह है।