Anant Mishra अनन्त मिश्र

पिता : स्व.पंडित हरिहर मिश्र, माता : स्व. तीर्था देवी
जन्म : 18 अगस्त 1946 में ग्राम बेलोही, जिला महाराजगंज, उत्तर प्रदेश में ।
शिक्षा : प्रारंभिक शिक्षा गाँव के परिवेश में । उस्का बाजार, सिद्धार्थ नगर जिले से हाईस्कूल । इंटरमीडिएट- सेंट एंड्रूज कॉलेज गोरखपुर से । बी. ए. और एम.ए. – गोरखपुर विश्वविद्यालय से । 1967 में हिंदी से एम.ए. । तत्पश्चात गोरखपुर विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. ।
अध्यापन : पी.एच.डी. करते हुए ही पहले नौगढ़ ( वर्तमान में सिद्धार्थनगर ) डिग्री कॉलेज में । बाद में सेंट एंड्रूज डिग्री कॉलेज गोरखपुर में दो वर्ष तक हिंदी प्रवक्ता । 1970 से गोरखपुर विश्वविद्यालय में हिंदी का अध्यापन वहीं से 2010 में प्रोफेसर और अध्यक्ष के रूप में सेवा निवृत ।
कविता लिखने की प्रवृत्ति नौ वर्ष के उम्र से ही । विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में कविताओं निबंधों, आलोचनाओं का प्रकाशन ।
प्रकाशित काव्य संग्रह : 1- एक शब्द उठाता हूँ (विश्वविद्यालय प्रकाशन , वाराणसी), 2- हमारे समय में (विजया बुक्स , दिल्ली, 3- सभ्यता ‘साधू’ के ठेंगे पर (शिवालिक पब्लिकेशन , दिल्ली), 4- निरुत्तर हैं कविता (यश पब्लिकेशंस , दिल्ली),
निबंध संग्रह : 1-ये शब्द इसी जनपद के हैं, 2-मैं हिंदी में सोचता हूं (इंडिया नेटबुक्स, दिल्ली),
आलोचना : 1- स्वतान्त्रोतर हिंदी कविता (प्रकाशन संस्थान , दिल्ली),
सम्प्रति : नलिनी निवास, दाऊदपुर, गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश )
दूरभाष : 7565988895
मोबाईल : +91 9450441227 , +91 89578 16613