Abhishek Kumar Amber अभिषेक कुमार अम्बर
अभिषेक कुमार अम्बर (07 मार्च 2000-) का जन्म क़स्बा मवाना, मेरठ (उत्तर प्रदेश) में हुआ। आपने प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की। वर्ष 2014 से निरंतर हिंदी और उर्दू साहित्य की सेवा में समर्पित है। आप हास्य व्यंग्य कविता, गीत, ग़ज़ल, छंद आदि विधाओं में लिखते हैं मशहूर शायरा अंजुम रहबर के शिष्य हैं तथा साहित्यिक मंचों पर सक्रिय भूमिका में हैं
