Yuvraj Haritwal युवराज हरितवाल
मेरा नाम युवराज हरितवाल है । मैंने अभी हाल ही में स्कॉटिश चर्च कॉलेज, कोलकाता से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री पूरी की है। मैं अपनी कविताएं अपने इंस्टाग्राम हैंडल (yuvraj_haritwal) पर भी पोस्ट करता हूं। लिखने के अलावा मेरे अन्य शौक में किताबें पढ़ना और क्रिकेट शामिल हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये कविताएं पसंद आएंगी और अगर आपको इनमें कोई गलती लगे, तो कृपया मुझे बताएं । धन्यवाद।
