Parantap Mishra
परंतप मिश्र

परंतप मिश्र (०१-०८-१९७३- ) का जन्म उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में इब्राहिमपुर गाँव में शिक्षित, सुसंस्कृत और समृद्ध परिवार में पिता श्री सोमेश्वरनाथ मिश्र व माता श्रीमती गायत्री मिश्रा के यहाँ हुआ। साहित्य में रुचि विरासत में मिली, पिता बैंक अधिकारी थे और तबादले हुआ करते थे अतः प्राम्भिक शिक्षा कोलकाता से और उत्तरप्रदेश में इलाहबाद से स्नातक एवं परास्नातक की शिक्षा प्राप्त हुई। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ समय दिया और फिर नौकरी की और अंत में व्यापार करने लगे। सन २००४ से अब तक दुबई में व्यापार के साथ-साथ साहित्य और समाज सेवा के लिए कई देशों की यात्रा करते हैं, देश भक्ति और साहित्य के साथ भारतीयता को हमेशा जीवित रखा है। उनकी रचनाएँ हिंदी और इंग्लिश में हैं पूरे विश्व में पसंद की गयी और मुख्यतः फ्रेंच, इटेलियन,स्पेनिश एवं फिनिश भाषा में अनुवादित की गयी हैं। उनका प्रकाशित साहित्य : अंतर्यात्रा (काव्य संग्रह), विचार-प्रवाह (गद्य चिंतन) है।

परंतप मिश्र की रचनाएँ