Karan Kovind करन कोविंद
करन कोविंद (2 अगस्त 2002-) का जन्म प्रयागराज के मादपुर ग्राम में हुआ। उनके पिता कमलेश कुमार और माता रेखा देवी हैं । वह बचपन से हिन्दी पुस्तकों के प्रति आकर्षण रखते थे और हिन्दी में रुचि के कारण उनमें साहित्य के प्रति एक संवेदना उत्पन्न हुयी और तभी से लिखना प्रराम्भ कर दिया। दस वर्ष की आयु से लिखना आरम्भ करके आज भी उनका लिखना जारी है। उनकी किताब 'आत्मा चित्रांकनी' प्रकाशित हो चुकी है ।
