लावा जावेद अख़्तर

Lava Javed Akhtar

  • ज़बान
  • जिधर जाते हैं सब, जाना उधर अच्छा नहीं लगता
  • कभी-कभी मैं ये सोचता हूँ कि मुझको तेरी तलाश क्यों है
  • ये खेल क्या है
  • कल जहाँ दीवार थी, है आज इक दर देखिए
  • हमने ढूँढे भी तो ढूँढे हैं सहारे कैसे
  • आँसू
  • यक़ीन का अगर कोई भी सिलसिला नहीं रहा
  • बज़ाहिर क्या है जो हासिल नहीं है
  • कायनात
  • जीना मुश्किल है कि आसान ज़रा देख तो लो
  • तू किसी पे जाँ को निसार कर दे
  • एतेराफ़
  • मिसाल इसकी कहाँ है कोई ज़माने में
  • यही हालात इब्तेदा से रहे
  • ख़ुदा हाफ़ज़
  • जब आइना कोई देखो इक अजनबी देखो
  • सारी हैरत है मिरी सारी अदा उसकी है
  • परस्तार
  • निगल गए सब की सब समुंदर
  • दर्द अपनाता है पराए कौन
  • अजीब क़िस्सा है
  • शुक्र है ख़ैरियत से हूँ साहब
  • खुला है दर प तिरा इंतेज़ार जाता रहा
  • दश्ते-जुनूँ वीरानियाँ, क़ह्ते-सुकूँ हैरानियाँ
  • दिल
  • जाने किसकी तलाश उनकी आँखों में थी
  • बरसों की रस्मो-राह थी इक रोज़ उसने तोड़ दी
  • प्यास की कैसे लाए ताब कोई
  • बरगद
  • शबाना
  • दस्तबरदार अगर आप ग़ज़ब से हो जाएं
  • मैं कब से कितना हूँ तन्हा तुझे पता भी नहीं
  • गलियाँ
  • घर में बैठे हुए क्या लिखते हो
  • दिल का हर दर्द खो गया जैसे
  • अभी ज़मीर में थोड़ी-सी जान बाक़ी है
  • ये मुझसे पूछते हैं चारागर क्यों
  • ज़िंदगी की आँधी में ज़हन का शजर तन्हा
  • वो ज़माना गुज़र गया कब का
  • ये दुनिया तुमको रास आए तो कहना
  • बरवक़्त एक और ख़याल
  • अजीब आदमी था वो
  • आज मैंने अपना फिर सौदा किया
  • मेले
  • मोनताज
  • किसलिए कीजे बज़्म-आराई
  • न ख़ुशी दे तो कुछ दिलासा दे
  • पन्द्रह अगस्त
  • मैं ख़ुद भी कब ये कहता हूँ कोई सबब नहीं
  • हमसाये के नाम
  • हमारे दिल में अब तल्ख़ी नहीं है
  • याद उसे भी एक अधूरा अफ़साना तो होगा
  • दर्द कुछ दिन तो मेह्माँ ठहरे
  • पेड़ से लिपटी बेल