Rajkumar Jain Rajan
राजकुमार जैन राजन

राजकुमार जैन राजन (24 जून 1969-) का जन्म आकोला, राजस्थान में हुआ । उनकी शिक्षा एम. ए. (हिन्दी) है । वह लेखक, संपादक एवं अनुवादक हैं । उनकी लेखन विधाएं- कहानी, कविता, पर्यटन, लोक जीवन एवं बाल साहित्य हैं। उनकी प्रकाशित रचनाएं हैं : 'नेक हंस', ‘लाख टके की बात’, ‘झनकू का गाना’, ‘आदर्श मित्र’, ‘बच्चों की सरकार’, ‘आदिवासी बालक’,‘पशु पक्षियो के गीत’, ‘एक था गुणीराम’, ‘सबसे अच्छा उपहार’, ‘प्यारी छुट्टी जिन्दाबाद’, 'बस्ते का बोझ', 'चिडि़या की सीख', ‘जन्म दिन का उपहार’, ‘मन के जीते जीत’, 'रोबोट एक दिला दो राम', 'पेड़ लगाएं' (सभी हिन्दी), ‘खुशी रा आंसू’ (राजस्थानी), ‘लाडेसर बण जावां’ (राजस्थानी); The Best Gift (अंग्रेजी) 'मनर जयेइ जय' (असमिया), "सभ तों चंगा तोहफा" (पंजाबी), "सबथु भाला उपहारा" (उड़िया ) आदि । उन्हें 101 से अधिक पुरस्कार / सम्मान मिल चुके हैं ।