Akhlaque Gazipuri
एखलाक ग़ाज़ीपुरी
एखलाक हुसैन खान का जन्म हाजी इकराम हुसैन खान के घर जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के चर्चित
गाँव उसिया में हुआ । इसी गांव में फिल्मी दुनिया के ख्याती प्राप्त चरित्र अभिनेता मरहूम
नज़िर हुसैन, जो नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के बड़े करीबी रहे हैं, की पैदायश हुई है और उर्दू बिल्टज़
के संपादक हारून रशीद साहब का संबंध रहा है । ऐसे में गंगा-जमुनी तहज़ीब से ताल्लुकात रखने वाले कवि एखलाक
हुसैन खान पर कविता एवं रंगमंच का प्रभाव पड़ना लाज़िमी है । आप डीजल रेल इंजन कारखाना से अपने रोजी-रोटी
से नाता रखने वाले प्रतिभा के धनी रेलकर्मी कवि ही नहीं बल्कि भारतीय रेल के अंतर्रेलवे नाट्य पुरस्कारों से पुरस्कृत
सृजनशील व्यक्तित्व भी हैं । कृतिकार एखलाक हुसैन खान की "अंतर्द्वंद्व" पहली कृति है । आप एखलाक ग़ाज़ीपुरी के नाम से लिखते हैं।
अंतर्द्वंद्व एखलाक ग़ाज़ीपुरी